अमिट रेखा /सुनील पांडेय/ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
महराजगंज, जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार द्वारा बाबा गोरखनाथ मंदिर, चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।बाबा गोरखनाथ मंदिर में हो रहे निर्माणकार्यों के पूर्ण होने के संदर्भ में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अवशेष कार्य शीघ्र पूरे कर लिए जायें। उन्होंने मंदिर के पास निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर जल-निकासी हेतु नाली की मरम्मत का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के पीछे मौजूद गड्ढों में जल्द से जल्द मिट्टी के भराव का निर्देश दिया ताकि जल-भराव न होने पाए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर भी गए और वहाँ निर्माणाधीन यात्री-निवास और सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। सामुदायिक शौचालय में टाइल्स पर गंदगी देख, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए, शीघ्र साफ करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शौचालय के सामने की सड़क को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि आने-जाने वालों को असुविधा न होने पाए।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सीलम, जिला सांख्यकी अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
817100cookie-checkसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मंदिर परिसर का निरीक्षण करते जिलाधिकारी
More Stories
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ
न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –