बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत एक एक बाइक पर चार संवार थे
अमिट रेखा /भोरे/ गोपालगंज
भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर हाई स्कूल के समीप चार लोगों एक बाइक पर पेड़ से टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दो किशोरों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी किशोरों में एक का इलाज गोरखपुर तथा दूसरे का इलाज सिवान स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में कटेया थाना क्षेत्र के छोटकी मगहिया गांव निवासी सुरेश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार तथा मोहन गुप्ता का 17 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार बताए जाते हैं। वहीं घायलों में उसी गांव के इंद्रजीत सिंह का पुत्र आकाश कुमार सिंह है. जबकि दूसरे घायल में नागेश्वर सिंह का पुत्र धर्मेंद्र कुमार शामिल है. हालत नाजुक बताई जा रही है.
बताया जाता है कि मगहिया गांव निवासी चारों युवक रविवार की रात पंचदेवरी प्रखंड की विशनपुरा गांव में आई बारात से रात्रि करीब नौ बजे वापस लौट रहे थे. चारों युवक एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे. बाइक की गति तेज होने के चलते जैसे ही वह हाई स्कूल कल्याणपुर से पश्चिम चौतरवा बथुआ मार्ग पर पहुंचे कि घुमावदार सड़क पर संतुलन खो दिए. जिससे सामने स्थित एक पेड़ में उनकी बाइक टकरा गई. पेड़ से टकराते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए. जबकि दो युवक के बगल के खेत में जा गिरे. उसमें से दो किशोरों का सिर सामने के पेड़ से टकराने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
सड़क सुरक्षा नियमों को देखते हुए अगर चारों किशोर ने हेलमेट पहना होता, तो शायद दुर्घटना के समय उनकी जान बच जाती.मृतक मोहन गुप्ता के पुत्र अनिल कुमार का परिजनों ने सोमवार सुबह होते होते अंतिम संस्कार कर दिया. जबकि सुरेश सिंह का पुत्र गोविंद कुमार का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है.
More Stories
बिहार के गोपालगंज बैकुंठपुर थाने में तिरंगा का अपमान
कप्तान के निर्देशानुसार बघौचघाट पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, किये चालान
शोक संदेश