February 18, 2025

विधुत उपकेंद्र बघौचघाट पर फहराया तिरंगा

Spread the love

विधुत उपकेंद्र बघौचघाट पर फहराया तिरंगा

अमिट रेखा देवरिया/ बघौचघाट। जनपद देवरिया के विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत बघौचघाट विधुत उपकेंद्र पर गणतंत्र दिवस के 76 वे वर्षगांठ पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्यातिथि के रूप में इस बिजली उपकेंद्र  पर नितेश विश्वकर्मा – TG2 के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान बघौचघाट बिजली उपकेंद्र के संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के दौरान हेमंत, मासूम , संदीप, मुनीर चुनमुन, सुधीर, राजेश, सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

174450cookie-checkविधुत उपकेंद्र बघौचघाट पर फहराया तिरंगा