February 18, 2025

व्यक्तित्व के धनी डा0 अजीत ने ग्राम प्रधान से कराया ध्वजारोहण

Spread the love

व्यक्तित्व के धनी डा0 अजीत ने ग्राम प्रधान से कराया ध्वजारोहण

76 वे गणतंत्र दिवस पर अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सम्मानित क्षेत्र के गणमान्य

अमिट रेखा देवरिया/ बघौचघाट। विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत बघौचघाट मछली बाजार प्राथमिक विद्यालय के समीप बग़ल में स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पर 76 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पहुचे वर्तमान ग्राम प्रधान बघौचघाट रामबेलाश यादव ने ध्वज को फहराया । ततपश्चात गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डॉ अजीत कुमार (प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, बघौच घाट ) के द्वारा क्षेत्र के पहुचे सम्मानित एवम् गणमान्य नागरिकों को मुह मीठा कराकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान बघौचघाट- ओम प्रकाश प्रसाद, पूर्व ग्राम प्रधान बनरही- वाचस्पति तिवारी, भाजपा कार्यकर्ता- शिव शंकर तिवारी, प्रधानाध्यापक प्राथमिक पाठशाला बघौचघाट राम बालक सिंह, डॉ वरुण शर्मा, कमलेश, (भाजपा नेता कुंवर राय), सुरेन्द्र राय , पप्पू बर्नवाल , अखिलेश, शाह आलम,कुमारी निकिता सहित अन्य सम्मानित नागरिक इस राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित होकर हर्सोल्लास के साथ कार्यक्रम को सफल बनायें। श्री प्रभारी डा0 साहब के द्वारा इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

174420cookie-checkव्यक्तित्व के धनी डा0 अजीत ने ग्राम प्रधान से कराया ध्वजारोहण