September 7, 2024

बाढ़ आपदा के दृष्टिगत मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन*

Spread the love

 

 

 

*बाढ़ आपदा के दृष्टिगत मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन*

 

अमिट रेखा /प्रदीप कुमार श्रीवास्तव /कुशीनगर

जनपद कुशीनगर के तहसील-खड्डा के ग्राम-महदेवा में बाढ़ आपदा के दृष्टिगत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गयां। जिसका उद्देश्य बाढ आपदा प्रबंधन मे सभी विभाग सामंजस्य बनाकर कार्य करने का एक सजीव अभ्यास था। जिसमें राजस्व, एस0डी0आर0एफ0 , पुलिस, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, अग्निशमन विभाग आदि विभाग सम्मिलित थे। विभागांे के आपसी सहयोग से प्रबन्धन का सजीव प्रदर्शन था। कार्यक्रम का संचालन जिला आपदा विशेषज्ञ रवि प्रताप राय द्वारा किया गया। पुरी कार्यवाही जिला स्तरीय इन्सीडेन्ट रेस्पान्स टीम का गठन करते हुए इन्सीडेन्ट रेस्पान्स सिस्टम के माध्यम से क्रियान्वित किया गया।

 

*कार्यवाहीः-*

उप जिलाधिकारी खड्डा वायरलेस के माध्यम से जिला ई0ओ0सी0 को अवगत कराया गया कि बडी गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि से ग्राम भैसहा के जलमग्न होने व बचाव की सूचना देते हुए अवगत कराया गया कि आवश्यक कार्रवाई अपेक्षित है। प्रभारी अधिकारी ई0ओ0सी0 मे तैनात अधिकारी सूचना रजिस्टर में दर्ज करते हुए रेडियो सेट के माध्यम अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को सूचना से अवगत कराते हुए सूचित किया गया। प्लानिंग चीफ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा ऑपरेशन सेक्शन चीफ सी0ओ0 खड्डा द्वारा यातायात निरीक्षक को एसडीआरएफ टीम को सडक मार्ग पर ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराने की सूचना दी गई। प्लानिंग चीफ वी0डी0ओ0 खड्डा, के निर्देशानुसार संबंधित विभागाध्यक्ष के पहुंचने व स्टेजिंग एरिया में विभागवार संसाधनों को व्यवस्थित किया गया। ऑपरेशंस सेक्शन चीफ सीओ खड्डा वायरलेस सेट से कमांडर एस0डी0आर0एफ0 को ग्राम महादेवा के समय नदी के जलस्तर बढने से 10 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना व बचाव कार्य के समय नाव से वापस आ रहे दो व्यक्तियों की डूबने की सूचना दी गयी। एस0डी0आर0एफ0 द्वारा बचाव कार्य द्वारा 10 व्यक्तियों को सकुशल बाहर लाया गया एवं दो व्यक्ति जो डूब रहे थे बचाया गया। पहले से तैनात स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों को चेकअप किया गया व राहत शिविर भेजा गया जो व्यक्ति डूब रहे थे उन्हें सीपीआर दिया गया एवं एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय ले जाया गया ।

लॉजिस्टिक चीफ तहसीलदार खड्डा के निर्देश के क्रम में की राहत शिविर प्रभारी प्रभावित व्यक्तियों को पंजीकृत करते हुए राहत शिविर में ठहराए जाने भोजन पेयजल व आदि सुविधा उपलब्ध कराया गया। बाढ़ से प्रभावित व्यक्ति को बाढ़ राहत केंद्र में बाढ़ पीडितों का रजिस्ट्रेशन का मॉक ड्रिल किया गया ।

 

जिसमें वैभव मिश्रा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उपजिलाधिकारी खड्डा ऋषभ देशराज पुण्डीर, आपदा विषेशज्ञ रवि प्रताप राय, तहसीलदार खड्डा महेश कुमार, सी0ओ0 खड्डा, एस0डी0आर0एफ0 टीम एवं आपदा मित्र आदि उपस्थि

त रहें।

162450cookie-checkबाढ़ आपदा के दृष्टिगत मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन*