September 15, 2024

बृजमनगंज में बाइक हुई दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत एक घायल

Spread the love


अमिट रेखा – दुर्गेश कुमार यादवधानी-महराजगंज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के (लेहड़ा) खुर्रमपुर के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें बाइक सवार दो लोगों में एक कि मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक की पहचान सदरे आलम पुत्र अजीज ग्राम कुसौन कला थाना मेहदावल जिला संतकबीरनगर व मृतक का नाम सुरेंद्र पुत्र शेषनारायण मेहदावल खास जिला संतकबीरनगर का निवासी हैं।मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र के (लेहड़ा) खुर्रमपुर में बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो गया और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।लोगो ने बताया कि रास्ते मे बन्दर आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।बाइक सवार ग्राम सभा नैनसर में एक रिश्तेदारी में आये हुये थे।जहाँ घर वापसी में जाते समय बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया।घटना की जानकारी होने पर तत्काल एस आई अनघ यादव मय हमराही मौके पर पहुँच घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेजवाया और घटना की जानकारी में जुटी हुये है।Attachments area

58460cookie-checkबृजमनगंज में बाइक हुई दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत एक घायल