–
अमिट रेखा ब्यूरो महाराजगंज।जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सदर कोतवाली में उपनिरीक्षक व बीट पुलिस इंस्पेकटरो के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से कराये जाने का निर्देश दिया । उन्होने कहा कि अवैध शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाया जाय । चुनाव में बाहर से भी अवैध शराब आ सकता है इस पर कडी नजर रखा जाय । प्रत्याशियों द्वारा भी अवैध शराब मगाया जा सकता है । अवैध शराब हानिकारक भी साबित होने की सम्भावना है । ऐसे में कडी नजर रखने की जरूरत है । सभी असलहो को जमा कराया जाय तथा अवैध हथियार पर भी नजर बनायें रखें । आचार संहिता का पालन शतप्रतिशत कराया जाय ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना अनुमति के बाहन द्वारा प्रचार करने व पोस्टर बैनर को रोका जाय या थाने में जप्त किया जाय । मनमाना कार्य न हो जो आचार संहिता का उघलन करता हो । प्राथमिक विद्यालय के दिवारों पर जिन प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर चिपकाया गया है उसको साफ करायें । बैठक में उप निरीक्षक अखिलेश सिंह,सभी बीट प्रभारी इंस्पेक्टर उपस्थित रहे ।Attachments area
जिलाधिकारी व एस पी ने की सदर थाने का निरीक्षण व बैठक
584200cookie-checkजिलाधिकारी व एस पी ने की सदर थाने का निरीक्षण व बैठक
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा