अर्चना चंद्रा फिलिंग स्टेशन का फीता काटकर हुआ उद्घाटन
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
आनन्दनगर – – महराजगंज – – फरेन्दा दक्षिणी बाईपास गोरखपुर रोड पर स्थित अर्चना फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन आज नवरात्रि के प्रथम दिन व पूर्व माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री रहे स्वर्गीय चंद्रकिशोर के जन्मदिन पर आज भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शहर व भीड भाड़ क्षेत्र से बाहर होने से यह पैट्रोल पंप ग्राहकों के लिए उपयोगी साबित होगा और सुबिधाजनक तरीके से पेट्रोल डीजल लेने में बडे वाहनों को आसानी होगी। अब बड़े वाहनों के ड्राइवरों को ज्यादा जलालत नहीं उठानी पडेगी। इसी क्रम में महिला आयोग की सदस्या अर्चना चंद्रा ने उनको साल ओढाकर व धार्मिक पुस्तके देकर सम्मानित किया। उसके पश्चात उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को अब पेट्रोल डीजल लेने के लिए शहर में नहीं जाना पडेगा।ग्राहकों को हो रही दिक्कत को देखते हुए व उनके सुविधा का ध्यान रखते यह पेट्रोल पंप स्थापित किया गया है। इस दौरान विधायक ज्ञानेद्र सिंह, पूर्व विधायक फरेन्दा बजरंग बहादुर सिंह, चेयरमैन आनन्दनगर राजेश मुन्सफ मजिस्ट्रेट सागर, प्रियंका सिंह, आकांक्षा सिंह रविदिवाकर, सिंह, सुनील राय, वरुण चौरसिया, अशोक पाण्डेय पीआरओ, तारकेश्वर संजय बेद राय अमित शुक्ला अखिलेश राय व गोपाल बांग्ला, सहित अन्य सहयोगी व मित्रगण मौजूद रहे।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*