September 7, 2024

अपनी सोच व दूरदर्शिता से थाने का बदल रहे हैं कायाकल्प :थाना अध्यक्ष तारुन दुर्गा प्रसाद शुक्ला

Spread the love

रामपुर भगन चौकी प्रभारी वने दरोगा रणजीतयादव

(चौकी प्रभारी रामपुर भगन भी प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ शासन की प्राथमिकता सर्वोपरि :—– चौकी प्रभारी रणजीत यादव

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

वो लौ बार-बार जलती थी,और हर बार हवा का झोंका उसे बुझा देता।बावजूद उस लौ ने जलना नहीं छोड़ा, और आज ये एक बड़े बदलाव की लौ बन चुकी है।आलम यह है, कि उस शख्स की चर्चा हर एक व्यक्ति की जुबां पर है। जो नित प्रतिदिन कामयाबी की नई-नई इबारत लिख रहे हैं। और ये सब मुमकिन हुआ है, एक अफसर की नई सोंच, बुलंद हौसलों और मजबूत इरादों के दम पर। एक ऐसे पुलिस अधिकारी, जिन्होंने सामाजिक बदलाव को ही अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया।वैसे तो जब किसी पुलिस अधिकारी का जिक्र होता है, तो दिमाग में एक सख्त और रौबदार अफसर की छवि उभर आती है, नीली बत्ती वाली गाड़ी, सरकारी तामझाम और जी हुजूरी करते मुलाजिम। लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं, जिनका अपना अलग अंदाज जनता का दिल जीत लेता है, वो अपनी जिम्मेदारियों से ज्यादा इंसानियत को तवज्जो देते हैं। उनके लिए किसी पद के कोई मायने नहीं होते। वो काम के प्रति भी बखूबी अपना दायित्व निभाते हैं, और सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। सिस्टम में मौजूद विसंगतियों से विचलित होने के बजाए हालात और समाज को बदलने के लिए वो जी-जान से जुट जाते हैं। ऐसे ही एक दमदार शख्सियत हैं थाना अध्यक्ष तारुन दुर्गेश कुमार शुक्ल  तथा नवागत चौकी प्रभारी रामपुर भगन  रणजीत यादव जिन्होंने अपने अथक प्रयासों व जन सहयोग से दोनों पुलिस अधिकारी जनता को न्याय दिलाने का काम करते रहे हैं ।जनपद के कई थानों का कायाकल्प कराया, जिन वर्तमान में थाना तारुन तथा रामपुर भगन चौकी  के लिए सपनों के पंख दिए।साथ ही अपनीसंवेदनशीलता और कार्यशैली से ब्यूरोक्रेसी को लेकर आम आदमी के अलावा  की सोच बदली और प्रशासन के प्रति जनता में विश्वास भी पैदा किया। उक्त दोनों पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा क्षेत्र की जनता द्वारा किया जाता है थाना अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया की पीड़ितों को हर संभव न्याय देने की मदद की जा रही है  भगन चौकी प्रभारी रजनीश पांडे ने कहा कि आपसी बातचीत से मामले के बैठ  जाए तो ज्यादा अच्छा होता है किंतु यह मामला बढ़ रहा हो तो संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों पार्टियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जानी मजबूरी होती है अन्यथा समय पर ध्यान ना देने पर संबंधित मामले में किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका से नकारा नहीं जा सकता इसलिए प्रशासन को हर कदम पर सोच समझकर कार्य करना होगा।  अब नवागत चौकी इंचार्ज रामपुर भगन रणजीत यादव तथा थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला की जोड़ी एक बार पुन:जनता के अदालत मे शामिल है।

23250cookie-checkअपनी सोच व दूरदर्शिता से थाने का बदल रहे हैं कायाकल्प :थाना अध्यक्ष तारुन दुर्गा प्रसाद शुक्ला