September 7, 2024

ऐतिहासिक जीत पर गरीब परिवार का अखबार बेचने वाला बेटा राहुल शर्मा के सिर पर जीत का ताज पिता के आँख से छलका आँसू

Spread the love

अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट

बृजमनगंज लोकप्रिय जिलापंचायत सदस्य के प्रत्याशी राहुल शर्मा की जीत क्षेत्रीय जनमानस में चर्चा का विषय है । इस तरह के ऐतिहासिक जीत पर क्षेत्र के हजारों लोगो ने इस जीत पर बधाई दिया।
राहुल शर्मा ने कहा कि मेरे पिता बड़े संघर्षों से घूम घूमकर लोगो के यहाँ पेपर बेच बेचकर जीवन व्यतीत किया हूँ। मै गरीब परिवार से विराम करता हूँ गरीबी क्या होती है मैं भली भांति जानता हूँ। धानी ब्लॉक के पिता तुल्य बुजुर्गो माताओं बहनों ऊर्जावान नौजवान साथियों के सफल प्रयास से एक गरीब परिवार के पेपर बेचने वाले के लड़के को इतना प्यार आशीर्वाद देकर महाराजगंज जिला पंचायत के सदन में भेजने का काम किया की इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में 20100 आशीर्वाद स्वरूप मत किसी अन्य प्रत्याशी को नहीं मिल पाया। राहुल शर्मा ने यह भी कहा कि
मैं आप सभी का किस प्रकार कृतज्ञता ज्ञापित करू किस प्रकार धन्यवाद ज्ञापित करू मुझे क्या समझ में नहीं आ रहा बस इतना समझ में आ रहा है कि मैं आजीवन इस धानी ब्लॉक का ऋण नहीं उतार पाऊंगा।
बस इतना आपसे वादा करता हूं जिस रूप में आज तक आपने अपने बेटे राहुल शर्मा को देखा है ठीक उसी प्रकार आजीवन आप सभी के सुख दुख का सभाजी रहूंगा जैसे आज तक आपके बीच में निरंतर संघर्ष किया है ठीक उसी प्रकार आगे भी करता रहूंगा

60420cookie-checkऐतिहासिक जीत पर गरीब परिवार का अखबार बेचने वाला बेटा राहुल शर्मा के सिर पर जीत का ताज पिता के आँख से छलका आँसू