December 14, 2024

अज्ञात कारणों से लगी आग सामान जलकर हुआ राख

Spread the love

अज्ञात कारणों से लगी आग सामान जलकर हुआ राख

अमिट रेखा/राजेश कुमार भारती /विशुनपुरा/कुशीनगर 

विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम सभा अहिरौली में मंगलवार दिन में लगभग 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई l आग लगने के कुछ क्षण बाद  ही बिकराल रूप ले लिया । सूचना के बाद फायर सर्विस की गाड़ी समय से पहुचा आग बुझते घर में रखा नगद व आभूषण सहित लाखों का सामान जल कर खाक हो गया l इस आगलगी में पांच लोगों का घर जलकर राख हो गया हैं साथ ही मोटर साइकिल पम्पिंग सेट साइकिल आभूषण सहित जल कर राख हो गई तथा ट्रेक्टर भी छतिग्रस्त हुआ । जिसमे बालधर की लड़की की दो महीने बाद शादी थी बालधर ने कल बैंक से कुछ नगद रुपये निकालकर घर पर शादी के लिए रखे हुए थे कि जल कर राख हो गया । सुचना मिलने पर ग्राम सभा में लेखपाल, कानूनगो व स्थानीय पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुचकर अपनी कार्यवाही में जुट गये ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल द्वारा खाद्य सामग्री व कम्बल पीड़ित परिवारों को दे कर सहयोग किया ।

156270cookie-checkअज्ञात कारणों से लगी आग सामान जलकर हुआ राख