अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय
तमकुहीराज/कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के सबसे बड़े तहसील तमकुहीराज जो प्रदेश के अंतिम छोर पर तथा बिहार बार्डर पर स्थित है, वहां अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किया हड़ताल।
बताते चलें कि कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज के तहसीलदार नरेंद्र राम पर कई गंभीर आरोप जैसे किसी भी नामांतरण आदेश में मोटी रकम लेने, लोन की पत्रावली में नामांतरण आदेश पारित न करने, पारित आदेश का समय से अमल दरामद बिना रुपए लिए समय से न कराने सहित कई गम्भीर आरोप लगाते हुए तहसीलदार वापस जाओ की नारेबाजी कर किया हड़ताल। इस दौरान बार एसोसिएशन तमकुहीराज के अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष अशोक राय, अमरनाथ सिंह, सूर्यनाथ सिंह, संजय गुप्ता, दयाशंकर सिंह, अजय राय, ऋषिकेश तिवारी, संतोष गुप्ता, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहें।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
कुशीनगर में दबे कुचले लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती के शिखर पर लाने का कार्य करेगी राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी-टुनटुन पांडेय