बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता
बलरामपुर। थाना तुलसीपुर क्षेत्र में गुरुवार रात आंगन में सो रहे अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मामले में मृतक की पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.।थाना तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम जद्दापुर में बीती रात मनीराम वर्मा (45) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक अपने आटा-चक्की के टीन सेड के नीचे सो रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. मृतक की पत्नी पूजा देवी ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है शीघ्र ही गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा, जिसको लेकर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा