बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर)
थाना कोतवाली उतरौला में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। समाधान दिवस के अवसर पर आये हुए फरियादियों की फरियाद सुनी गई , कुल 10 प्रार्थना पत्र आये थे जिसमे से मौके पर 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया ।शेष 03 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किया। तथा महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय तथा प्रार्थना पत्र रजिस्टर की जांच कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए ।इस मौके पर उपजिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ ,कोतवाल उतरौला वकील पाण्डेय ,क्राइम इंस्पेक्टर मो ० यासीन खान ,एस आई राम नारायण ,विगुल पाण्डेय, सुभाग दुबे व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
149800cookie-checkअपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..