December 10, 2023

अधेड़ की गला रेत कर हत्या

Spread the love

बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता

बलरामपुर। थाना तुलसीपुर क्षेत्र में गुरुवार रात आंगन में सो रहे अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मामले में मृतक की पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.।थाना तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम जद्दापुर में बीती रात मनीराम वर्मा (45) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक अपने आटा-चक्की के टीन सेड के नीचे सो रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. मृतक की पत्नी पूजा देवी ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है शीघ्र ही गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा, जिसको लेकर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

15010cookie-checkअधेड़ की गला रेत कर हत्या