September 8, 2024

आवास धांधली में ग्राम सचिव पर गिरी गांज सेक्टर प्रभारी की चल रही जांच

Spread the love

अमिट रेखा गोरखपुर
सत्य प्रकाश यादव

सहजनवा ब्लाक के गंगटही में आवास प्लस में धांधली का खुलासा होने पर ग्राम सचिव और सेक्टर पर गिरी गांज प्रभारी प्रभारी के खिलाफ चल रही विभागीय जांच जिझ पर कार्रवाई होनी तय है बताते चले कि गंगटही निवासी नीलम देवी ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि ग्राम सचिव और सेक्टर प्रभारी की मिली भगत से गांव के 12 अपात्र लोगो का चयन आवास प्लस में कर दिया गया मामले को संज्ञान में लेते हुए पीडी और डीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिए थे 30 अक्टूबर को अधिकारियों द्वारा जांच की गयी जिसमे 8 लोग अपात्र पाए गए चार लाभार्थियों के बैंक खाते में आवास की पहली किस्त 40 हजार भेज दी गयी थी जिनसे रिकबरी करने का निर्देश दिया गया तथा एक लाभार्थी जो अपने बहन के यहां रहता है उसके पास आवास की जमीन नही थी जिसे जमीन उपलब्ध कराकर आवास का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया था तीन ऐसे लाभार्थी थे जनक खाते पर धन नही आया था उनके बैंक खाते पर रोक लगा दी गयी थी जांच अधिकारियों द्वारा पूरी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारियों को भेजी गयी ग्राम सचिव और सेक्टर प्रभारी की लापरवाही मिलने मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ को पत्र भेज कर निलंबित करने का निर्देश दिए थे जिसे निलंबित कर दिया गया तथा सेक्टर प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के अधिशासी अभियंता आरएएस को पत्र भेजा गया जिसकी जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था जांच में सेक्टर प्रभारी की लापरवाही भी सामने आने पर उनके खिलाफ विभागीय रिपोर्ट जल्द मुख्य विकास अधिकारी के पास भेजने की तैयारी चल रही है इस बावत मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया गया है वही सेक्टर प्रभारी का विभागीय जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी जिझ पर कार्रवाई होनी निश्चित है

9300cookie-checkआवास धांधली में ग्राम सचिव पर गिरी गांज सेक्टर प्रभारी की चल रही जांच