February 17, 2025

आप की पहल हिंसा को करेगी बेदखल- प्रदीप पांडेय

Spread the love

अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट

बृजमनगंज: शनिवार को ग्राम पंचायत सचिवालय सोनाबन्दी में सृष्टि सेवा संस्थान व ब्रेक थ्रू ट्रस्ट द्वारा सहायिका के तले कार्यक्रम के अंतर्गत किसान संघ व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि (सदस्य) के साथ बैठक किया गया । बैठक में संबोधित करते हुए प्रदीप पांडेय ने उपस्थित सभी को बताया कि लड़कियों की सुरक्षा व महिलाओं की सुरक्षा में सबसे पहले ग्राम समुदाय के लोग अगर थोड़ा सा प्रयास मिलकर करे तो हम अपने ग्राम पंचायत में एक किशोरियों व महिलाएं निडर होकर बाहर आ सकती है। साथ ही श्री प्रदीप पांडेय ने बताया कि अपने बच्चो पर विश्वास करे और उनको मौका दे जिससे अपने सपने पूरा कर सके साथ ही साथ बैठक में 112, 1098, 1090, 181, महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियों टीम व किशोरी के खाली समय को लेकर बातचीत किया गया।
इस अवसर पर सामुदायिक विकासकर्ता रामेश्वर उपाध्याय, वंशीलाल, मोहन प्यारे, गणेश व किसान संघ से कन्हैया भगवानदास, शैलेश गौड़, प्रमोद, आदि।

14510cookie-checkआप की पहल हिंसा को करेगी बेदखल- प्रदीप पांडेय