November 21, 2024

आजीविका संवर्द्धन हेतु चलाया गया आजीविका एक्सप्रेस

Spread the love

*आजीविका संवर्द्धन हेतु दिया गया आजीविका एक्सप्रेस* ।

 

आमिट रेखा /शैलेश कुमार बंटी /सेवरही कुशीनगर।

भारत सरकार के ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कि एक महत्वपूर्ण योजना आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना शुरू की है यह योजना दूरदराज के गांवों के प्रमुख सेवाओं और सुविधाओं से जोड़ने के लिए सुरक्षित सस्ती सुविधा आसानी से उपलब्ध हों सके। आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत बांसगांव क्लस्टर, विकासखंड दुदही से चयनित दो लाभार्थी को मुख्य विकास अधिकारी एवं उपायुक्त स्वत: रोजगार द्वारा ई-रिक्शा कि चाभी लाभार्थी को प्रदान किया गया, विकासखंड प्रबंधक नारायण कुमार व कमलेश ओझा द्वारा बताया गया कि योजना के तहत लाभार्थी को एक लाख पचास हजार का राशि ब्याज मुक्त दिया गया है, इसकी वापसी किस्तों में कि जानी है, इस कार्यक्रम में जिला प्रबंधक व अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे

108460cookie-checkआजीविका संवर्द्धन हेतु चलाया गया आजीविका एक्सप्रेस