ठाढिभार मे बनकर तैयार हुआ शहीद चंद्रशेखर आजाद मनरेगा पार्क
अमीट रेखा/ रिज़वान अहमद/ ठाढिभार दुदही कुशीनगर
जनपद कुशीनगर दुदही ब्लॉक के ग्राम सभा ठाढिभार मे बनकर तैयार हुआ शहीद चंद्रशेखर आजाद मनरेगा पार्क । ग्राम प्रधान द्वारा बनवाया गया मनरेगा पार्क जनपद में बना चर्चा का विषय।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद में दूदही विकास खण्ड के ठाढिभार के ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव शहीद चंद्रशेखर ने बताया की आजाद मनरेगा पार्क सरकार की स्कीम जब ब्लॉक स्तर तक पहुंची तो पूर्व वीडियो संदीप सिंह के द्धारा कहा गया मनरेगा पार्क जनपद के ठाढिभार के ग्राम में बनाना है सुंदर तुम कर सकते हो उनके बातों का पालन करते हुए प्रधान द्वारा बनवाया गया अपने ग्राम सभा में पार्क निर्माण शुरू कर दिया और हमारे पार्क में ओपन जिम स्लोगन सुंदर चित्रकारी और बच्चों के लिए झूला की भी व्यवस्था किया गया है और 6 जुलाई से लगातार इस पार्क में कार्य होता रहा है जो आज बनकर तैयार हो गया है और इसका लोकार्पण 30 नवंबर 2021 को होना तय हुआ है सभी सम्मानित जन से आग्रह है की पार्क में आए और इसकी सुंदरता ओपन जिम का लुफ्त उठाएं ।।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ