December 3, 2024

आग लगने से झोपड़ी व गृहस्थी के सामान जलकर राख

Spread the love

अमिट रेखा- नीलेश गोविन्द राव
मिश्रौली- कुशीनगर

कुशीनगर जिले के रामकोला विकास खंड के अडरौना गांव के टोला खैरटिया में लालजी गुप्ता की रिहायशी झोपड़ी में गुरुवार की रात में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे झोपड़ी व गृहस्थी के सामान जल गए। आग की चपेट में आने से दुधारू भैंस की मौत हो गई व गाय गंभीर रूप से झुलस गई है।पीड़ित ने बताया कि परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। झोपड़ी के एक हिस्से में भैंस व गाय बांधी गई थीं। घर में रखी मोटरसाइकिल, साइकिल, कपड़ा, जेवर, अनाज व नकदी जल गए। जानकारी होने पर शुक्रवार को हिदू युवा वाहनी के जिला महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य फूलबदन कुशवाहा, पशु चिकित्सा अधिकारी एसके सिंह, लेखपाल सुरेश शर्मा गांव में पहुंचे। पशुचिकित्सक ने भैंस का पोस्टमार्टम किया। हियुवा के जिला महामंत्री ने हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

6370cookie-checkआग लगने से झोपड़ी व गृहस्थी के सामान जलकर राख