June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

आबकारी विभाग की कार्यवाही में लगभग 290 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ,लगभग 8000 किलोग्राम लहन नष्ट, 14 भट्ठियां तोड़ी गयी


शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर

जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जनपद गोरखपुर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन कार्य के अन्तर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 04 चौरीचौरा आशीष कुमार तिवारी , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 02 कैम्पियरगंज मिथिलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 05 सहजनवां अरविंद सिंह एंव आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन टीम पीयूष विक्रम के संयुक्त नेतृत्व में थाना रामगढ़ताल एंव थाना राजघाट के अन्तर्गत कठउर अमुरतानी एंव चकरा अव्वल अमुरतानी एंव थाना खोराबार के अन्तर्गत जगदीशपुर मठिया के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश किया गया । दबिश के दौरान 08 अभियोग पंजीकृत करते हुए लगभग 290 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और मौके पर लगभग 8000 किग्रा लहन नष्ट किया गया एंव 14 भट्ठियां एंव शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया..

निम्नलिखित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया…
1- विशाल पुत्र नक्कू
2- मनोज उर्फ भगत पुत्र जल्लू
3- शेषनाथ पुत्र दयाराम
4- राजू पासवान पुत्र इन्द्रभान
5- अर्चना देवी पत्नी राजू पासवान

कार्यवाही में शामिल प्रधान आबकारी सिपाही/ आबकारी सिपाही
शिवेंद्र तिवारी ,साकेत कुमार राय, धर्मेंद्र चौधरी, ऋतुप्रकाश चौधरी , सौरभ कुमार, शरद कुमार वर्मा, धर्मेंद्र चौधरी , संजय सिंह, शैलेश उपध्याय, श्याम बिहारी, आशीष मिश्रा, रामसजन, सूर्यभान , देवानंद, हरिशंकर पाठक , जावेद अहमद, लक्ष्मी शंकर राय आदि शामिल रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com