ब्यूरो- देवरिया।
ब्लाक पथरदेवा के थाना बघौचघाट अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी मे आज बाबा चंद्रनाथ मंदिर के महंथ इस दुनिया में नही रहे ।आज उनका स्वर्गवास हो गया। वह बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ऐसे दुःखद पल में ग्राम सभा सखिनी मे शोक का माहौल व्याप्त रहा । मंदिर के सदस्यों का कथन रहा कि शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब नागा रीति रिवाज के साथ स्वर्गीय महंथ जी की समाधी दी जाएगी।
शोकाकुल हुआ ग्राम सभा सखिनी, नही रहे मंदिर के महंथ

More Stories
डॉ पवन कुमार खरवार ने आंगनबाड़ी में लगवाये पंखा लाइट, खिल उठे नौनिहाल।
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार
तमकुहीराज पुलिस ने 12 राशी गोवंशी पशुओं के साथ 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार