February 19, 2025

शोकाकुल हुआ ग्राम सभा सखिनी, नही रहे मंदिर के महंथ 

Spread the love

ब्यूरो- देवरिया।
ब्लाक पथरदेवा के थाना बघौचघाट अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी मे आज बाबा चंद्रनाथ मंदिर के महंथ इस दुनिया में नही रहे ।आज उनका स्वर्गवास हो गया। वह बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ऐसे दुःखद पल में ग्राम सभा सखिनी मे शोक का माहौल व्याप्त रहा । मंदिर के सदस्यों का कथन रहा कि शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब नागा रीति रिवाज के साथ स्वर्गीय महंथ जी की समाधी दी जाएगी।

930cookie-checkशोकाकुल हुआ ग्राम सभा सखिनी, नही रहे मंदिर के महंथ