ब्यूरो- देवरिया।
ब्लाक पथरदेवा के थाना बघौचघाट अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी मे आज बाबा चंद्रनाथ मंदिर के महंथ इस दुनिया में नही रहे ।आज उनका स्वर्गवास हो गया। वह बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ऐसे दुःखद पल में ग्राम सभा सखिनी मे शोक का माहौल व्याप्त रहा । मंदिर के सदस्यों का कथन रहा कि शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब नागा रीति रिवाज के साथ स्वर्गीय महंथ जी की समाधी दी जाएगी।
9300cookie-checkशोकाकुल हुआ ग्राम सभा सखिनी, नही रहे मंदिर के महंथ
More Stories
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार
तमकुहीराज पुलिस ने 12 राशी गोवंशी पशुओं के साथ 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जनपद में पानी की किल्लत लोग परेशान