January 2, 2025

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

21 अगस्त 2021, महाराजगंज, मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी ने सदर अस्पताल स्थित ऑकसीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मैंने स्वयं इस विषय में अनुरोध किया था। अब यह प्लांट तैयार हो गया है और इसके साथ ही जनपद के करीब 150 बेड पूर्णतः ऑक्सीजनयुक्त हो गए हैं। इससे जनपद में आगे ऑक्सीजन की समस्या नहीं होने पाएगी। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने भी कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि जो समस्या हमें दूसरी लहर में देखने को मिली, वह आगे न हो। इसीलिए प्रशासन ने दूसरी लहर के तुरंत बाद ऑक्सीजन उपलब्धता की दिशा में काम करना शुरू कर दिया। अब हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि ऑक्सीजन या बेड को लेकर कोई समस्या नहीं होने पाएगी।

84540cookie-checkऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी