December 27, 2024

सर्प दंश से एक महिला की मौत I

Spread the love


कप्तानगंज,कुशीनगर : स्थानीय थाना अंतर्गत स्थित सोमली ग्राम सभा में एक महिला का सर्प दंश के कारण मौत होने की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए भेज दिया I
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सोमली टोला अटकहिया निवासी रेशमा देवी उम्र 45 बर्ष पत्नी दरोगा सिंह को मंगलवार की शाम लगभग 06 बजे के दौरान किसी जहरीले सर्प ने काट लिया परिजन झाड़ फूक में लगे रहे बाद में देर रात सीएचसी कप्तानगंज उपचार हेतु ले गए जहाँ पहुँचते ही महिला की मौत हो गई I मौत की सूचना मुम्बई में नौकरी कर रहे पति को दे दी गई है सूचना पर पहुँची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुड़ गई l
[ 2)

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं पशु पालक- डा0 ईशांत आनंद I
कप्तानगंज,कुशीनगर : सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के पशु पालकों को अपने गाँव अथवा आस पास के गाँव में रह रहे पशु मित्रों से मिल कर उठानी चाहिए अगर कही से कोई परेशानी उत्पन्न होती है तो पशु पालक सीधे तौर पर पशु चिकित्सालय से अपना संपर्क स्थापित कर सकते हैं I
यह बातें विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय बोदरवार के प्रभारी चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डा0 ईशांत आनंद ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कही इन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशु पालकों के लिए संचालित नेशनल आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन योजना को 31मई 2022 तक संचालित किया गया है इस योजना के अंतर्गत गर्भाधान के तहत एक पशु पर तीन बार का सीमन निःशुल्क है ऐसे में पशु पालक अप्रशिक्षित चिकित्सकों से अपने पशुओं का ईलाज न कराते हुए अपने गाँव के पशु मित्रों सहित चिकित्सालय से संपर्क कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं तथा अपने पशुओं का समुचित ईलाज करा सकते हैं l