अमिट रेखा
अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया
*नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर*-नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अनर्गत ग्राम सभा पकड़ियार से बाहर कमाने गये युवक की हाईटेशन विद्युत के चपटे मे आने से मौत ।पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है ।उक्त ग्राम सभा के बड़वा टोला निवासी राजेन्द्र गुप्ता पुत्र रामप्यारे (32)घर से एक महीने पूर्व तमिलनाडू के कोयम्बटूर मे पेंटिग का काम करने गये थे बिते रात को काम करते समय हाईटेशन तार की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई।साथ रहे रिस्तेदार ने वही दाह संस्कार कर दिया।तीन भाईयों मे से दुसरे नम्बर के राजेन्द्र अलग रहकर पत्नी सहित तीन बच्चो का परवरिश मेहनत मजदूरी से करते थे। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी धनवन्ती दहाड़े मारकर रोते-रोते बेसुध हो जा रही है ।पूरे परिवार के चीख पुकार के बीच बेटा सतीश उम्र 5वर्षो पिता के लिए रोये जा रहा था। चार वर्षी रितिक,तीन वर्षी ज्योति कुछ समय नही पा रहे है ।बार-बार माँ के गोद मे चिपक जा रहे थे। इन्हे क्या पता बाहर जाते समय कपड़ा,मिठाई,खिलौना का वादा कर गये पापा अब वादे पूरे नही कर पायेंगे।