अमिट रेखा–आर.एन.पांडेय
तमकुहीराज/कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के सबसे बड़ा आबादी वाला तहसील तमकुहीराज में एक घूसखोर सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो का ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। बताते चलें कि विगत दो दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा श्रीमान तहसीलदार महोदय के कार्यालय की पत्रावली में हुए आदेश का मालिकान दर्ज रजिस्टर कराने के लिए सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो रामचंद्र प्रसाद से अपील किया गया तो रजिस्ट्रार ने भाजपा कार्यकर्ता से 500 रूपये मालिकान दर्ज करने के लिए मांगा। उक्त बात भाजपा कार्यकर्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री माननीय जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा से बताया तथा राज्यमंत्री से घूसखोर सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो से वार्ता कराया, जब राज्य मंत्री द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछा गया तथा जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही गई तो तुरंत ही बिना 500 रूपये लिए भाजपा कार्यकर्ता के पत्रावली में हुए आदेश का मालिकान रजिस्टर में अमलदरामद कर दिया गया। इसके बाद राज्य मंत्री ने उच्च अधिकारियों से वार्ता किया तथा अधिकारियों को चेताया कि अगर तमकुहीराज तहसील के अधिकारी और कर्मचारी नहीं सुधरे,घूसखोरी समाप्त नहीं हुई तो हम उनके खिलाफ शासन से शिकायत करेंगे।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं