विनय कुमार मिश्र
ब्लॉक प्रभारी
14 फरवरी 2019 का वह काला दिन जब पूरा देश शोक मे डूब गया था। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली। इसी हमले मे देवरिया जनपद के भटनी नगर स्थित छपीया जयदेव निवासी विजय कुमार मौर्य भी शहीद हुए थे । इनकी शहादत के बाद परिवार को शाहस देने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छपीया जयदेव आए थे और सरकार की तरफ से सभी सहयोग को विजय कुमार मौर्य के पिता को प्रदान किया। आज पूरे देश मे वैक्सीन लगाने का कार्य सरकार की तरफ से पूरे जोर शोर से चल रहा है । इसी क्रम मे भटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई दिनों से प्रयासरत शहीद विजय कुमार मौर्य के पिता श्री रामायण सिंह कुशवाहा वैक्सीन लगवाने को लेकर भीड़ भाड़ को देखते हुए लौट जा रहे थे ।जब यह जानकारी भटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत प्रमोद कुमार मिश्र को हुई तो उन्होंने अविलंब शहीद के पिता से मुलाकात कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी ले जाकर कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई। शहीद के पिता ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की और सरकार के कार्य की सराहना की ।
शहीद के पिता ने लगवाई वैक्सीन, सभी लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील
710400cookie-checkशहीद के पिता ने लगवाई वैक्सीन, सभी लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील
More Stories
सुभासपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार राव ने बैठक कर किया कमेटी का विस्तार
भाजपा जिलाध्यक्ष देवरिया पद के लिए नवीन शाही ने ठोका दावा, प्रत्याशियों के छूट रहे पसीने
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया हाई मास्ट लाईट व खड़ंजा का लोकार्पण