December 21, 2024

सिकरीगंज महादेवा बाजार में पशुओं से भरी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त कार्यवाही में जुटी पुलिस

Spread the love

ट्रक में लदे 18 पशु थाने ले जाए गए

ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें पिकअप में लादकर सिकरीगंज थाना लाया गया
अमिट रेखा शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर
खजनी तहसील के सिकरीगंज थाना करीब 7:30 बजे सुबह के टाइम ट्रक भरा पशु महादेवा बाजार में हो गया भयंकर एक्सीडेंट जिसमें कुल 17 पशु थे 8 की मौत और सभी पशु गंभीर रूप से घायल है
सूचना पहुंच पाते हैं सिकरीगंज पुलिस ट्रक भरा पशु को बरामद किया मौके पर पहुंचे एसपीआर अरुण कुमार सिंह सीओ खजनी योगेंद्र नारायण कृष्ण और थाना खजनी मृत्युंजय राय और सिकरीगंज थाना अध्यक्ष राजा राम दिवेदी अपने स्टाफ के साथ पशुओं को पोस्टमार्टम
और देखभाल करने में जुट गया पुलिस प्रशासन सुबह से शाम तक पशुओं को देखरेख करने में जुटे रहे आपको बता दें ट्रक के गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जितने पशु ठीक हैं उन्हें हरिहरपुर कान्हा उपवन पर पहुंचा दिया गया।

37340cookie-checkसिकरीगंज महादेवा बाजार में पशुओं से भरी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त कार्यवाही में जुटी पुलिस