अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड 19 के प्रथम चरण के टीकाकरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया । टीकाकरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को 10:30 बजे वीडियों क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। पहला टीका सत्या देवी को लगाया गया तथा दूसरा टीका सुभावती देवी को लगाया गया। उसके बाद आधे घन्टे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम रखा गया। उसके बाद आशा व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीका लगाया गया। सीएचसी प्रभारी ,ने बताया 100 स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। शाम 5 बजे तक 65 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। तथा लक्ष्य तक पहुंचने के लिए टीम अग्रसर है। इस दौरान बीसीपीएम विनोद कुमार, डॉ अनूप सिंह,राजेश पाण्डेय सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी एवम आशा ,आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित