अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित महात्मा गाँधी इण्टर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन होना है आप सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं सुधिजनो को सूचित किया जाता है कि दिनांक 18 जनवरी 2021, दिन सोमवार को महात्मा गाँधी इण्टर काॅलेज बृजमनगंज,महाराजगंज में विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान-प्रश्नोत्तरी एवं विज्ञान-विमर्श प्रतियोगिता होनी है,मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ शंकर प्रसाद (मौसम वैज्ञानिक) एवं आजाद प्रजापति (प्रधानाचार्य, राजकीय इ का सहजनवा बाबू) उपस्थित रहेंगे।यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अवतार राम ने दी है।
289500cookie-check18 जनवरी को महात्मा गाँधी इण्टर काॅलेज,बृजमनगंज में होगी विज्ञान प्रदर्शनी
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..