अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा ग्राम सभा सिसवनिया ब्लाक सदर में प्राथमिक विद्यालय प्रागंढ में चौपाल के माध्यम से गाव में किये गये विकास कार्यो की हकीकत जानी । विकास कार्यो में प्रधानमंत्री आवास,स्वच्छ पेयजल में इण्डिया मार्काहैण्ड पैम्प,शौचालय,सामुदायिक शौचालय ,विजली,मनरेगा,राशन कार्ड,बर्मी कम्पोस्ट,वृद्धा,निराश्रित महिला,दिब्यांग पेशन सहित अन्य कार्यो सम्बन्धी ग्रामवासियो से जानकारी ली । ग्राम में साधू टोला भरवलिया,अलाउदीन सिसवनिया की घर के सामने हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत पर तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया । गाव 68 लोगो की विरासत किया गया है । ग्राम पचायत अधिकारी द्वारा निराश्रित महिला पेंशन में 13, बृद्धा पेंशन में 20 लोगो की आनलाइन फार्म किया गया है ।
जिलाधिकारी कहा कि ग्राम विकास में होने वाले कार्यो हेतु गाव में खुली पंचायत कर ही कार्य निर्धारित किया जाय और कार्य की सूची ग्राम पंचायत भवन पर चस्पा करे । प्रधानी का चुनाव नजदीक है इसमें किसी प्रकार अवैधानिक कार्य या आपसी रंजीश में वाद विवाद न करें ।अगर ऐसे कार्य होते है तो प्रशासनिक कार्यवाही के साथ प्राथमिकी भी दर्ज करा कर जेल भेजा जायेगा । गर्भवती महिला का प्रसव सरकारी हास्पीटल में ही कराये,बच्चो को सभी टीकाकरण भी कराये जाये । बर्मी कम्पोस्ट का निरीक्षण भी किया गया । उक्त अवसर पर एस डी एम तेजा साई सीलम,उपायुकत मनरेगा,तहसीलदार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित