अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
आधारशिला वृद्धा आश्रम गनेश पूर में स्टार हॉस्पिटल द्वारा कैम्प लगाकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डाक्टरों ने ब्लड प्रेसर, सुगर आदि की जांच किया। साथ ही चिकित्सकों ने कहा की इस भीषण ठंड में अपने आपको बचा कर रक्खे। परेशानी होने पर चिकित्सक से परामर्श लेवें। डॉक्टर इश्तियाक अहमद ने कहा बुजुर्गों की सेवा पुनीत कार्य है। स्टार हॉस्पिटल द्वारा लगातार कैंप लगाकर बुजुर्गों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इस दौरान डॉक्टर जीशान अहमद एवं डॉ राहुल चतुर्वेदी तथा उनकी टीम द्वारा सभी वृद्धाश्रम वासियों का निशुल्क इलाज किया गया। जिसमें प्रबंधक प्रदीप कटियार, संतोष सिंह, इबरार अहमद, दयानंद मिश्रा एवं अमरजीत यादव आदि का विशेष सहयोग रहा। आधारशिला परिवार सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित