January 15, 2025

भारी वैसी नर्सरी में कंबल वितरण का आयोजन अरविंद यादव उर्फ मुकेश यादव द्वारा किया गया

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

आपको बताते चलें कि अरविंद यादव मुकेश यादव एलबीएस डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं इनके सौजन्य से आज कंबल वितरण किया गया इस मौके पर प्रकाश कोटेदार रहे मौजूद वहीं भारी वैसी में नई समिति का गठन भी किया गया जिसमें पारसनाथ परशुराम सुंदर बाबूलाल कमलावती बेचन राधिका सुभाष चंद्र हरियाली लालजी बघेली जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे 350 कंबल वितरण किया गया

25940cookie-checkभारी वैसी नर्सरी में कंबल वितरण का आयोजन अरविंद यादव उर्फ मुकेश यादव द्वारा किया गया