अमिट रेखा अखिलेश शर्मा तहसील प्रभारी फरेंदा
महराजगंज, नगर पालिक रैन बसेरा के प्रागंण में रोटरी क्लब के तत्वाधन में कबंल वितरण के आयोजन का जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कंबल वितरण का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि नगर की साफ सफाई में सफाई कर्मी व कूडा करने वाले ब्यक्ति दोनो साथ कार्य करेंगे, तो स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत का निर्माण होगा । सफाई कार्य का भारत सरकार द्वारा सर्वेक्षण कराया जा रहा है स्वच्छता में प्रथम स्थान पाता है तो सरकार द्वारा नगर विकास में सहयोग मिलेगा । नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल,रोटरी क्लब अध्यक्ष विंध्य वासिनी सिंह ने भी सम्बोधित किया । उक्त अवसर पर एडवोकेट हमीदुल्ला खान,देवेश कुमार पाण्डेय,दिग्विजय सिंह,आत्मा गुप्ता,महेन्द्र निगम सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे तथा 150कंबल असहाय व गरीबो वितरण किया गया ।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित