November 21, 2024

एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम 

Spread the love
एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम 
छात्र पुलिस भर्ती परीक्षा की कर रहा था तैयारी
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया। बघौचघाट थाना क्षेत्र के मोहन यादव पुत्र शेषनाथ यादव उम्र 19 वर्ष बघौचघाट टोला अमरपुर जिला देवरिया के निवासी थे। मोहन यादव नोएडा मे रहकर भर्ती परीक्षा की तैयारी करता था छः बहनो मे अकेला भाई था इसलिए परिवार मे काफी दुलार प्यार था। बहनो से राखी बधवाने के लिए रक्षाबंधन के त्योहार पर घर आया था।इसी बीच पुलिस भर्ती परीक्षा की डेट तय हो गयी तो परीक्षा देने के लिए घर पर ही रुक कर तैयारी करने लगा। रोज़ की तरह मंगलवार की सुबह गांव के अन्य लड़कों के साथ दौड़ लगाने के लिए पथरदेवा बघौचघाट मार्ग पर निकला कुछ दूर जाने के बाद से ही तेज रफ्तार से आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी टक्कर की वजह से मोहन यादव को काफी छोटे आई और वहीं पर गिर गया आनन फानन में एंबुलेंस के ड्राइवर ने मोहन यादव को अपनी ही गाड़ी मे लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गया जहां डॉक्टरों के अभाव में तत्काल उचित इलाज नहीं हो पाया और बहुत देर बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।जहा इलाज के दौरान ही मोहन यादव की मृत्यु हो गई।मौत की खबर सुन गाव मे मातम छा गया परिवार के लोगो का रो रो के बुरा हाल हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि घटना की जानकारी है पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।
168481cookie-checkएंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम