अमिट रेखा संवाददाता भटनी
भटनी देवरिया भाटपार रानी बीती रात भाटपार रानी थाना क्षेत्र के छतरपुरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर एक 50 वर्षीय युवक की मौत हो गई।मिली सूचना के अनुसार कैलाश कुशवाहा पुत्र मुद्रिका कुशवाहा उम्र लगभग 50 वर्ष छतरपुरा गांव के निवासी हैं जोकि राजमिस्त्री का कार्य करते थे बीती रात खाना खाने के बाद अपनी लड़की से पानी मांग कर घर से कहीं चले गए जिसके थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उनके बगीचे में आग जल रही है घर वालों व अन्य लोग मौके पर गए तो उन्होंने कैलाश कुशवाहा के शव को एक सजी हुई लकड़ी पर जलते देखा जिसके बाद गांव में हाहाकार मच गया ।
बताते चलें कि कैलाश कुशवाहा पुत्र मुंद्रिका कुशवाहा के तीन लड़के शेषनाथ कुशवाहा, दुर्गेश कुशवाहा ,योगेश कुशवाहा तथा एक लड़की सविता कुशवाहा हैं , जिनमें दो लड़को की शादी हो गई है कैलाश कुशवाहा की पत्नी की पूर्व में ही मौत हो चुकी है।गांव वालों के मुताबिक घटना स्थल से किसी भी प्रकार की चीख-पुकार नहीं सुनाई नही दी , व तंबाकू की पुड़िया व कुछ पैसे बिखरे पड़े थे ऐसे में आशंका है कि उनकी हत्या की गई है।मौके से पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा