January 15, 2025

गला रेतकर हत्या कर फरार अभियुक्त 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार-

Spread the love

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाक-25.12.2020 को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कसया पडरौना मार्ग बाड़ी पुल के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 900/2020 धारा- 302/506 भादवि0 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त रामअशीष हरिजन पुत्र हरि निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
अभियुक्त रामअशीष हरिजन पुत्र हरि निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर के अपना बकाया 500 रुपया मांगने पर जयराम चौहान पुत्र त्रिवेणी चौहान निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर द्वारा वापस न देने की बात को लेकर अभियुक्त द्वारा दिनांक 24.12.2020 को सुनसान जगह पर जयराम चौहान को लकड़ी के बेट से मारकर व हसुआं से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी।

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त-

  1. रामअशीष हरिजन पुत्र हरि निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर

विवरण बरामदगी-

  1. अभियुक्त के निशानदेही पर एक अदद हंसुआ व एक अदद लकड़ी का बेंट।
  2. अभियुक्त का खूनालूद पैन्ट, शर्ट व जैकेट जो घटना के समय पहना था।

गिरफ्तार करने वाली टीमः–
1.SO श्री संजय कुमार थाना कसया जनपद कुशीनगर

  1. उ0नि0 श्री उमेश कुमार सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर
  2. उ0नि0 श्री रविन्द्र यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
  3. का0 लालजीत यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
  4. का0 विश्वनाथ कुमार थाना कसया जनपद कुशीनगर
  5. का0 रविनाथ यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
  6. म0का0 शशिबाला सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर ।

मीडिया सेल
जनपद कुशीनगर

13480cookie-checkगला रेतकर हत्या कर फरार अभियुक्त 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार-