बांसगांव के तहसील सभागार में समाधान दिवस का हुआ आयोज
- -समाधान दिवस में 47 फरियादियों मे से 2 का हुआ निस्तारण
गौरव सिंह ब्लॉक संवाददाता/अमिट रेखा गोरखपुर।बांसगांव तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी बांसगांव पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई समाधान दिवस में विभिन्न मामलों से संबंधित 47 प्रार्थना पत्र पंजीकृत किए गए जिसमें 2 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ।इस अवसर पर दिए गए प्रार्थना पत्रों में बांसगांव कस्बा निवासी गौरव सिंह, वीरेंद्र सिंह निवासी बांसगांव ने तहसील प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि, बांसगांव क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की वजह से किसान परेशान है।कड़ाके की ठंड में किसानों को फसल बचाने के लिए छुट्टा पशुओं के पीछे दौड़ना पड़ रहा है प्रशासन की ओर से इस विकट समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है बांसगांव क्षेत्र के तालमियार, आबगिर,गोडारी मौजा में छुट्टा पशुओं ने गेहूं की फसल को नष्ट कर रहे हैं।इस संबंध में एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को छुट्टा पशुओं के पकड़ने और उनके देख भाल के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।इस अवसर पर तहसीलदार दीपक गुप्ता,नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा,नायब तहसीलदार जे.के.त्रिपाठी, ज्वाइंट वीडीओ आदित्य कुमार सिंह से विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
वीएचएसएनडी सत्र का किया गया निरीक्षण
मारवाड़ी युवा मंच ने किया गरबा री रात कार्यक्रम आयोजन
चारधाम यात्राः तीर्थयात्रियों से भरा वाहन गंगा नदी में गिरा, कई लोग लापता