सामाजिक विकास में संप्रेषण की भूमिका विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन
गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषा तथा पत्रकारिता विभाग द्वारा मीडिया संवाद श्रृंखला के अंतर्गत सामाजिक विकास में संप्रेषण की भूमिका विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।इस व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित काशी हिंदू विश्विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने सोमवार को सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके व्याख्यान का आयोजन किया।उन्होंने कहा कि किसी भी विश्विद्यालय में पहली बार पत्रकारिता परिषद का गठन हुआ हो जो सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि मैं भी इसी विश्विद्यालय का विद्यार्थी रहा हूँ और मैं आज भी अपने आप को विद्यार्थी के ही रूप में देख रहा हूँ।मुझे पत्रकारिता पर गर्व है। इसी पत्रकारिता ने एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्याल का जनसंपर्क अधिकारी बनाया है है,पत्रकारिता कोई नौकरी नही अपितु वह एक मिशन है।हिंदी विभाग के आचार्य प्रो.अनिल राय ने कहा कि आज मै इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन रहा। पत्रकारिता का क्षेत्र व्यक्ति के जीवन में अपार का स्थान है।हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दीपक प्रकाश त्यागी ने कहा कि मीडिया का क्षेत्र बेहद ही चुनौतियों से भरा हुआ है।पत्रकारिता का क्षेत्र केवल रोजगार का अवसर ही नही प्रदान करता है.अपितु यह सेवा का भी माध्यम है।कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो राम नरेश राम तथा आभार ज्ञापन रजनीश चतुर्वेदी ने किया।इस अवसर पर प्रो राजेश मल्ल, प्रो अभिषेक शुक्ल,प्रो अखिल मिश्र सहित समस्त शिक्षार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
वीएचएसएनडी सत्र का किया गया निरीक्षण
मारवाड़ी युवा मंच ने किया गरबा री रात कार्यक्रम आयोजन
चारधाम यात्राः तीर्थयात्रियों से भरा वाहन गंगा नदी में गिरा, कई लोग लापता