November 22, 2024

उत्पाद विभाग ने 195 कार्टून शराब के साथ दो ट्रैक्टर को किया जब्त

Spread the love

अमिट रेखा /संतोष पाठक/कुचायकोट /गोपालगंज

कुचायकोट(गोपालगंज)गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गोकुल गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट के नीचे छुपा कर लाई जा रही 195 कार्टन टेट्रा पैक शराब जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद टीम ने दोनों ट्रैक्टरों के चालकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।जब्त की गई शराब उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से लाई जा रही थी और इसे गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र में दानापुर पहुंचाना था ।उत्पाद टीम इस बात की जांच पड़ताल में लगी है कि जब्त की गई शराब आखिर कौन से ठेके से लाई जा रही थी ।उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से शराब की खेप बिहार में लाई जानी है। प्राप्त सूचना के आधार पर उत्पाद टीम ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गोकुल गांव के पास ईंट के नीचे छुपा कर लाई जा रही दो ट्रैक्टर ट्रॉली से 195 कार्टन टेट्रा पैक शराब जब्त किया ।इस कार्रवाई में उत्पाद टीम ने ट्रैक्टर चालकों समेत कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुहावना गांव निवासी ध्रुव शाह का पुत्र सुरेश शाह ,गोपालगंज जिले के माझा गढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव निवासी हरीनाथ राम का पुत्र आनंद राम और माझा गढ़ थाना क्षेत्र के ही मंगरहा दानापुर गांव निवासी जियान साहनी का पुत्र रामभरोस कुमार शामिल है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

120780cookie-checkउत्पाद विभाग ने 195 कार्टून शराब के साथ दो ट्रैक्टर को किया जब्त