डीजी शक्ति युवा सशक्तिकरण तकनीकी योजना के अंतर्गत तमकुही राज विधायक ने विद्यार्थियों में स्मार्टफोन का वितरण किया
अमिटरेखा- कृष्णा यादव
तमकुही राज /कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र अंतर्गत लोक बंधु बाबूराम महाविद्यालय गौरी नगर सेवरही मैं आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह में तमकुही राज क्षेत्रीय विधायक असीम कुमार राय के द्वारा विद्यार्थियों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डीजी शक्ति युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण व स्मार्टफोन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद को संबोधित करते हुए डॉ असीम कुमार राय विधायक तमकुही विशिष्ट अतिथि जे के सिंह भाजपा उपाध्यक्ष किसान मोर्चा विद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज आर्य अभय कुमार कुशवाहा द्वारा बच्चों में बौद्धिक विकास संगोष्ठी को संबोधित किया स्मार्टफोन की अच्छाइयों कोग्रहण करने पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक असीम कुमार राय ने महाविद्यालय को एक स्मार्ट क्लास कक्ष बनवाने की घोषणा की तथा 100 छात्र-छात्राओं में अपने हाथों स्मार्टफोन वितरण किया। स्मार्टफोन पाने वाले विद्यार्थी अजीत कुशवाहा आरती कुशवाहा लीलावती कुशवाहा अमृता सिंह काजल सिंह गुनिया गुप्ता आदि विद्यार्थियों को इस स्मार्टफोन दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति डॉ पंकज कुमार प्राचार्य लोकबन्धु बाबूराम महाविद्यालय गौरी नगर, वाल प्रसाद प्रधानाचार्य लोकनायक इंटरमीडिएट कॉलेज गौरी नगर अशोक कुमार सिंह अखिलेश कुशवाहा लोकबन्धु बाबूराम महाविद्यालय गोरी नगर राजेंद्र कुशवाहा सरिता कुशवाहा अमीर यादव भिखारी कुशवाहा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज तिवारी ने किया स्वागत गीत के लिए प्रगत राय ने मधुर वाणी से मृदुल स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली