योगी सरकार में असहाय के साथ शोषण हल्का लेखपाल करते धनादोहन
राधेश्याम शास्त्री /बिसुनपुर दुदही कुशीनगर
कुशीनगर जिले के नगर पंचायत दुदही के ग्रामसभा बड़़हरा बुजुर्ग के हल्का लेखपाल के द्वारा योगी सरकार में एक गरीब मुसलमान को केवल अल्पसंख्यक होने के नाते शोषण कार्य जोरो पर जारी है सामने क्यों न भीख मांगने वाला भिखारी हो
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के नगर पंचायत दुदही के ग्रामसभा बड़़हरा बुजुर्ग के हल्का लेखपाल के द्वारा योगी सरकार में एक गरीब मुसलमान को केवल अल्पसंख्यक होने के नाते पीड़िता रसीद S/O नियामत अंसारी के साथ इस ग्राम सभा के लेखपाल के द्वारा पट्टे की स्वीकृति जमीन जो रसीद अंसारी नामक व्यक्ति के नाम से स्वीकृत है और उस जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति से पैसा लेकर फरियादी के निजी बने हुए कटरैन अर्थात टिन की शेड की घर को गिरा कर दूसरे व्यक्ति से पैसा लेकर उस व्यक्ति का निर्माण करवा रहे हैं और बनी हुई मकान गिरवाकर उस व्यक्ति का घर बनवा रहे थे तब तक फरियादी को कुछ लोगों के द्वारा जानकारी हुई तो आपत्ति किया तो फरियादी से रकम की मांग करने लगे और कहने लगे की तुम 10000 रुपया दे देते हो तो उस जमीन पर तुम्हारा ही निर्माण करवाउंगा यदि तुम पैसा नहीं देते हो तो मैं तुम्हारा निर्माणाधीन पक्का मकान को गिरवा कर प्रतिद्वंदी को बनवा दूंगा जबकि इस प्रकरण पर लिखित सूचना कुशीनगर जिले के जिलाधिकारी महोदय को स्पष्ट रुप से कई बार दिया गया है और मांगी हुई रकम की भी सूचना फरियादी के द्वारा दी गई है,फिर भी उचित न्याय न मिलने के कारण फरियादी लेखपाल साहब को उनके रकम की मांग के दबाव में आकर फरियादी ने ₹500 भी दिए और सांकेतिक रूप से बोले कि अवशेष पैसे नहीं देते हो तो तुम्हारे ऊपर फर्जी हरिजन उत्पीड़न लगवा कर जेल में डलवा दूंगा और इस मोदी योगी सरकार में भद्दी- भद्दी शब्दों का उपयोग करते हुए बोले कि तू मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे , फरियादी के पास दी हुई रकम की वीडियो सहित साक्ष्य उपलब्ध है!
क्या भारत में अल्पसंख्यक होना गुनाह है या गरीबी का दंश झेल कर एक -एक ईट से बनाई हुई घर को सरकार के द्वारा स्वीकृत हुई निजी पट्टे की जमीन में निर्माण करवाकर उस घर में रहना अपराध है ?
योगी सरकार में असहाय के साथ शोषण हल्का लेखपाल करते धनादोहन
1203500cookie-checkयोगी सरकार में असहाय के साथ शोषण हल्का लेखपाल करते धनादोहन
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र