November 22, 2024

सरस्वती देवी महाविद्यालय में विदाई एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न

Spread the love

 

अमिट रेखा/ अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नौरंगिया में स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में बी०ए०/ बीएससी० और बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों हेतु विदाई एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सरस्वती देवी पी०जी० कॉलेज खड्डा के प्रधानाचार्य दीपक मिश्र रहे। श्री मिश्र ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पिछले वर्ष की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती देवी कालेज के प्राचार्य कुलदीप पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से ही प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और अनुशासन से ही हर व्यक्ति महान बनता है।
कार्यक्रम का संचालन बी०ए० द्वितीय वर्ष के छात्र अमरनाथ और गुड़िया ने किया। वहीं बी०ए० द्वितीय वर्ष के छात्र ब्रह्मा आर्य ने एक शानदार गीत प्रस्तुत किया, इसके साथ ही बी०ए० तृतीय वर्ष की साक्षी शुक्ला एवं आजाद को मिस/मिस्टर फेयरवेल घोषित किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

116040cookie-checkसरस्वती देवी महाविद्यालय में विदाई एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न