December 2, 2024

अज्ञात महिला का सर कटा शव बरामद जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

अज्ञात महिला का सर कटा शव बरामद जांच में जुटी पुलिस

संतोष पाठक/कुचायकोट
गोपालपुर थाना क्षेत्र के बोकवा गांव के पास गंडक नहर में अज्ञात महिला की सर कटी शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडे ने बताया कि बुधवार की संध्या ग्रामीणों ने सूचना दी कि बोकव गांव के पास गंडक नहर में एक महिला की शव पड़ी हुई है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की महिला का गर्दन तथा एक बाँह कटा हुआ पाया गया थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पांच छः दिन पुराना था तथा बदबू भी आरही थी जिसकी हत्या कही अन्यत्र कर गंडक नहर के झाड़ियो में फेंकी गई थी ग्रामीणों को बदबू आने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है और महिला की पहचान के लिए प्रयास की जा रही है

115700cookie-checkअज्ञात महिला का सर कटा शव बरामद जांच में जुटी पुलिस