November 22, 2024

मौत के सौदागर बने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी

Spread the love

मौत के सौदागर बने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी
नगर पंचायत का पैसा निजी कार्यो में करते जारी

अमिट रेखा /कुशीनगर
सेवरही शहर कुशीनगर जनपद का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित बाजार है, लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के चलते नगर पंचायत बाजार का हाल बद से बदतर होते जा रहा है। नगर पंचायत का पैसा निजी कार्यो में इस्तेमाल किया जा रहा है। सेवरही नगर पंचायत में बाजार के केन यूनियन से लेकर स्टेशन रोड शुगर फैक्ट्री गेट का संपूर्ण एरिया पुरानी बाजार रोड मेन बाजार रोड सहित शहर की सभी सड़को पर लावारिस हालत गिट्टियां बिखरी पड़ी है जिसमें नगर पंचायत के ठेकेदार रोड पर गिट्टी बालू गिराकर व्यवसाय एवं राहगीरों के लिए मौत का पैगाम बांट रहे हैं इस रोड पर आए दिन छोटी मोटी घटना होती रहती है
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद का सेवरही नगर पंचायत इन दिनों नगर पंचायत के दलालो के हाथ लग चूका है ,शहर के विकास के पैसो को नदी के घाट बनवाने निजी रोड बनवाने अपने निजी संस्थानों को बिकसित करने में पैसे का बन्दर बाट किया जा रहा है नगर पंचायत के दलाल रोड पर गिट्टी गिराकर व्यवसाइयो एवं राहगीरों के लिए मौत का पैगाम बांट रहे हैं। इस रोड पर आए दिन छोटी मोटी घटना घटित होती रहती है। अधिकांशतः लोग इस रोड से आना जाना बन्द कर दिए है। शहर के लोगो का गुस्सा सातवे आशमान पर है और यह गुस्सा किस कदर नगर पंचायत के ऊपर भड़क जाये इसका अंदाज लगा पाना मुश्किल है।
उधर गंडक नदी की बालू लदी ट्राली ट्रैक्टर ट्रक रोड से दिन भर गुजरते रहते हैं एवं सेवरही शहर के शुगर फैक्ट्री की ट्राली ट्रैक्टर डीसीएम ट्रक पर लदी गन्ना दिन भर जामः में फसे रहते है। गर्मी के दिनों में इस रूट की तो हाल पूछो ही मत ,कमीशन खोरी का खेल जारी रोड बनने में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रहता है। कुछ ही दिनों बाद बने रोड गड्ढों में तब्दील हो जाती है,स्थानीय लोगो ब्यवसायियो तंग हो चुके इस रोड पर भारी बाहर लेकर निकलने में परहेज करते है। कि कब भला कोई भारी वाहन आ जाय आगे कुछ पता नहीं रहता।और आदमी मौत का भेट चढ़ जावे। केन यूनियन के गेट से लेकर पूरे सेवरही बाजार में विगत कई बरसों से रोड की खुदाई कर रोड पर गिट्टी गिरा देना ब्यवसाईयो एवं राहगीरों के लिए मौत का सौदागर बना हुवा है कुछ माह पूर्व देवरिया के सांसद द्वारा इसी रोड का उद्घाटन कर अति शीघ्र एक माह के अंदर निर्माण कर व्यवसायियों को सौगात देने की बात कही थी परंतु सेवरही के नगर वासियों स्टेशन रोड पुरानी बाजार रोड मेन बाजार रोड सहित पूरी बाजार में व्यवसाईयो एवं राहगीरों के लिए मौत का कुआ बना हुआ है कहने के लिए तो सड़क बन रही है लेकिन फिसले कई बर्षो से रोड पर गिट्टी-मिट्टी गिरा कर के छोड़ दिया गया और हवा के झोंकों से व्यवसायियों की दुकानें एवं राहगीरों पर तेज धूल उड़ती रहती है
सूत्रों का यह भी कहां है कि नगर पंचायत का पैसा निजी कार्यों के लिए ही सीमित रह गया है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पैसे का बंदरबांट कर किसानों एवं व्यवसायियों के अरमानों पर पानी फेर रहे है।

114380cookie-checkमौत के सौदागर बने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी