तुर्क पट्टी थाना बना दलालों का अड्डा
थाने का हिस्ट्रीशीटर करता है थाना पर दलाली
अमिट रेखा /कुशीनगर
तुर्कपट्टी थाना इंन दिनो दलालों का अड्डा बना हुआ है। यहां पर फरियादी की सुनवाई थाने के एच एस के इशारे पर होती है. इतना ही नहीं हर वक्त थाना परिसर में दलाल मडराते रहता है। दलाल थाने पर जल्द से जल्द मुकदमा लिखवाने के नाम पर शिकायतकर्ता से अच्छी खासी रकम की वसूली करता है। बिना दलाल के मशवरा लिए थाना के प्रभारी के पास पहुंचने पर थानेदार द्वारा खरी-खोटी सुनाने व थाने से भगाने ने का सिलसिला जारी रहता है । उधर पुलिस के लिए यह दलाल मददगार साबित होता है। लिहाजा स्थानीय पुलिस एसएस दलाल के विरुद्ध कोई एक्शन नहीं लेती है। थाना क्षेत्र में H S के प्रति तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद का तुर्कपट्टी थाना इन दिनों दलालों के हवाले हैं जहां शासन व प्रशासन भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हरसंभव सीधे संवाद को बढ़ावा देने में जुटी है वही कुशीनगर जनपद कि तुर्कपट्टी पुलिस शिकायतकर्ता से सीधे रूबरू होने के बजाय दरखास लाने पर बद्दी बद्दी गाली से नवाजने में जुटी हैं। क्यों शिकायतकर्ता से सीधे रूबरू होने से साहब की पसीने छूटती नजर आती हैं इसका कारण यह भी है कि थाना परिसर में हर वक्त घूमते रहने वाले कुछ दलाल जो सुबह से शाम तक थाना परिसर में जमे रहते हैं। इस दौरान सड़क से थाने की तरफ मुड़ते ही हर फरियादी को अपने बहकावे व जाल में फसाकर फरयादी की शिकायती-पत्र को लेकर घटना की पूरी जानकारी इकट्ठा कर मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर अच्छी रकम वसूल कर थाना के साहब के पास या थाना के खास कारखास के पास पहुंचा कर मुकदमा दर्ज कराने का फरमान जारी कराता है। और तुर्कपट्टी पुलिस थाने पर दलाल के इशारे पर निर्दोष व्यक्ति भी एसएस दलाल का शिकार बन जाता है। वह अधिकारियों के फरमान दलालों के मनसूबो को बढ़ावा देना साबित हो रहा है। और तूर्कपट्टी पुलिस दलालों के सामने बेबस और बोना साबित हो रही है
तुर्क पट्टी थाना बना दलालों का अड्डा
11412100cookie-checkतुर्क पट्टी थाना बना दलालों का अड्डा
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ