अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया
कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिठहा माफी के राजस्व गांव डगरहा के सरेह में शिकारियों द्वारा वन्य जीव नीलगाय का शिकार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम के मौके पर पहुचते ही शिकारी भाग निकले जबकि वन विभाग की टीम नीलगाय का सर,अवशेष मांस तथा शिकार में उपयुक्त हथियार बरामद कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।उक्त गांव के सरेह में शिकारियों द्वारा वन्य जीव नीलगाय का शिकार कर आपस मे मांस का बंटवारा किया जा रहा था कि इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी।सूचना के घण्टो बाद भी पुलिस नही पहुंच सकी।सूचना पर कुछ देर बाद बन विभाग के बिट प्रभारी बाबूराम वनमाली संतोष राय व पारस के साथ मौके पर पहुचते ही शिकारी भाग निकले तथा वन विभाग की टीम नीलगाय के अवशेष मांस सहित शिकार में उपयुक्त हथियार को कब्जे में ले अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुए है।इसी कड़ी में पहले पहुचे दोनों मालियों से शिकारियों की झड़प भी हुई बताया जा रहा है।इस सम्बंध में बिट प्रभारी बाबूराम ने बताया कि नीलगाय के अवशेष तथा शिकार में उपयुक्त हथियार कब्जे में ले लिया गया है उच्चाधिकारियो को सूचना दे दी गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र