अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया
कुशीनगर।आगामी विधानसभा अपने पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के बिभिन्न चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया साथ ही अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी।
थानाध्यक्ष गिरिजेश कुमार उपाध्याय अपने थाने के सब इंस्पेक्टर भरतराम मिश्रा,सब इंस्पेक्टर संतोष यादव,सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनारायण दुबे सहित अन्य पुलिस कर्मियों व पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार,सुरजनगर बाजार,नौरंगिया तिराहा, कोटवा बाजार,बिहारी छपरा, रायपुर खास,क्रांति चौराहा, कुर्मी पट्टी व पकड़ियार बाजार आदि चौक चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर जन आवाम को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।इसी कड़ी में उन्होंने जन आवाम से कोविड नियमो का पालन करने, मास्क पहनने तथा बिना किसी दबाव के मतदान करने की अपील की।साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव की आदर्श आचारसंहिता लगते ही धारा 144 लग गया है आप सब किसी भी माध्यम से विवादित टिका टिप्पणी या पोस्ट न करे पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है कहीं भी किसी प्रकार की अराजकता की सूचना मिलती है तो उन अराजक तत्वों को बक्सा नही जाएगा।थानाक्षेत्र में पुनः19 जनवरी को भी फ्लैग मार्च किया जायेगा।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न