निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज 07 जनवरी 2022, जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आर्दश चुनाव आचार संहिता के सम्बन्ध में स्थैतिक व उडन दस्ता समितियों के टीम और आरो व ए आरो के साथ बैठक की गयी। बैठक में निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी आरो एंव ए आरो तथा स्थैतिक और उडन दस्ता समिति में लगे अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चुनाव में सर्तकता जरूरी है तभी चुनाव को निष्पक्ष कराया जा सकता है । किसी प्रकार की कोई लापरवाही न किया जाय, जिससे निष्पक्षता पर सवाल पैदा न हो। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कराते हुए हुए चेकपोस्ट का स्थान चिन्हित कर लिया जाय,तथा तत्काल बैरियर को लगा दिए जाये ।जिससे अधिसूचना का एलाउन्स होते ही अपना कार्य प्रभावी ढंग से शुरू कर दिया जाय। स्थैतिक मजिस्ट्रेट द्वारा जांच में 10 हजार से उपर की बैनर, पोस्टर या अन्य सामग्री बरामद की जायेगी। इसके उपरान्त 50 हजार से लेकर 10 लाख तक की नकद प्राप्ति पर जाच कर बरामदगी की जाय, और प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। उन्होंने ने कहा कि सामग्रियों की बरामदगी का रिपोर्ट स्थैतिक मजिस्ट्रेट द्वारा ही दी जायेगी व कोषागार में जमा करायेंगें।
स्थैतिक टीम 18 होगी तथा प्रति टीम में 4 अधिकारी होगे तथा उडन दस्ता हर विधान सभावार तीन टीमें होगी जिसमें 5 अधिकारी होगे। यह टीमें सिप्टवार 8 – 8 घंटे कार्य करेगी। जिसमें पुलिस अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि टीम के सभी सदस्य एक दुसरे से समन्वय स्थापित करते हुए मोबाइल नम्बरों को भी प्राप्त कर लें, जिससे आपसी सामंजस्य बनी रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा पुलिस
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अभी से असलहो को जमा कराने की सूचना कराते हुए असलहा जमा करा लें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु निष्पक्ष होकर कार्य करें, जिससे किसी को भेद भाव की शिकायत करने का मौका न मिले। उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा लगे चेकपोस्ट की स्थिति पर चिन्ता जाहिर की तथा आबकारी अधिकारी को सुझाव दिया कि चेकपोस्ट पर लगे कर्मचारियों को सर्तक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिससे बाहर से आने वाले अवैध शराब को नियंत्रण किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व डाँ पंकज कुमार वर्मा, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सदर साई तेज सिलम,नौतनवा,निचलौल,फरेन्दा एसडीएम, सभी उपाधीक्षक, तहसीलदार,स्थैतिक व उडन दस्ता अधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
More Stories
चारधाम यात्राः तीर्थयात्रियों से भरा वाहन गंगा नदी में गिरा, कई लोग लापता
गौ सेवा उनके जीवन का प्रमुख उद्देश्य रहा–विनोद मणि
गोरक्ष नगरी में अवैध संचालित हॉस्पिटल व क्लीनिक पर कर्यवाही कब?